दोस्तों संग पार्टी मनाने गए युवक की मिली लाश, भाई ने लिखाई हत्या की रपट

गाजीपुर। दोस्तों संग दारु-मुर्गा पार्टी में शामिल होने गए युवक की कुछ ही घंटे बाद बुधवार की रात करीब 11 बजे शव मिला। उसकी बाइक बुलेट भी मौके पर गिरी पड़ी थी। वाकया भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र का है। शव कुदनीपुर गांव के पास नहर में पड़ा था। युवक पंकज कुमार (27) उसी क्षेत्र के साहपुर सोम्मर राय का रहने वाला था। पंकज के स्वजन उसकी मौत को हत्या मान रहे हैं। भाई विनोद राम ने पार्टी में शामिल रहे पंकज के पांच साथियों को नामजद किया है। उधर पुलिस परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर इसे हादसा का नतीजा मान रही है।
पंकज शाम करीब चार बजे अपने घर से यह कह कर निकला था कि वह गांव के बगल में ही स्थित प्रदीप चौहान के मुर्गी फार्म पर दोस्तों संग पार्टी मनाने जा रहा है। उसके बाद स्वजनों को फोन पर किसी ने सूचना दी कि वह नहर में लहूलुहान पड़ा है। स्वजन मौके पर पहुंचे और पंकज को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों के मुताबिक शव की जगह से कुछ दूर नाली में खून पसरा था।
शव मिलने की सूचना पर पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र की। पसरे खून का भी नमूना ली। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके का जायजा लिए। पंकज के शरीर पर बाहरी ऐसी कोई चोट नहीं थी, जिससे हत्या की आशंका की पुष्टि होती। उसके दाहिने पैर तथा हाथ की अंगुलियों में चोट थे। सीओ भुड़कुड़ा गौरव सिंह ने बताया कि मृत युवक के भाई ने अपनी तहरीर में हत्या का मामला तो बताया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर उसका कारण क्या हो सकता है। कुछ दिन पहले किसी युवक से विवाद की बात जरूर कही है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी।