अपराधब्रेकिंग न्यूज
भुड़कुड़ा के पदमपुर में गोली चली, युवक जख्मी

गाजीपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली के पदुमपुर मैगन राय गांव में एक दबंग ने युवक अनिल कुमार (30) को गोली मार दी। घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। घायल अनिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। गोली उसके दाहिने कंधे में लगी है।
घायल अनिल के मुताबिक गांव के दो परिवारों में उपले चोरी को लेकर कहासुनी हो रही थी। गांव के अन्य लोगों के साथ वह भी मौके पर मौजूद था। उसी बीच गांव का ही एक युवक आया और गोली दागकर भाग गया। वह हमलावर को पहचानता है। उधर सीओ भुड़कुड़ा गौरव सिंह ने इस सिलसिले में देर शाम बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें–दलालों खबरदार! प्रिंसिपल सख्त
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]