एमएलसी चुनावः भाजपा की ‘रणनीति’ से डरी सपा !

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव में भाजपा की रणनीति से सपा डर गई है! भाजपा अपनी ‘दामदारी’ के बूते वोटरों के प्रमाण पत्र जमा करा रही है। सपा को उसकी इस रणनीति से नफा-नुकसान का एहसास हो गया है और यही वजह है कि वह वोटिंग के लिए प्रमाण पत्र के अलावा अन्य विकल्प की सुविधा उपलब्ध करने की मांग निर्वाचन आयोग से की है।
पार्टी कार्यालय समता भवन में माडिया से मुखातिब पार्टी नेताओं ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा वोटरों को खुलेआम धन बांट रही है। सरकारी मशीनरी का बेजा इस्तेमाल कर वोटरों को डरा-धमका रही है और उनके प्रमाण पत्र हथिया रही है। ऐसे में आवश्यक हो गया है कि निर्वाचन आयोग दखल दे। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर अंकुश लगाए और वोटरों को वोटिंग के वक्त उनके प्रमाण पत्र की जगह और कोई विकल्प तय करे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री का कहना था विधानसभा चुनाव में भाजपा गाजीपुर में अपनी शर्मनाक हार से बौखला गई है और अब एमएलसी चुनाव में भी उसे अपनी हार का डर सताने लगा है। यही कारण है कि सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों सहित एमएलसी चुनाव में वोटरों पर पुलिस और प्रशासन के बल पर जुल्म ढाया जा रहा है।
इस मौके पर गहमर की एक मस्जिद में चढ़कर जय श्रीराम के लगे नारे के कथित मामले को भी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उठाया। कहा कि वह घटना पवित्र माह रमजान और नवरात्रि में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश का हिस्सा है। इसके जरिए एमएलसी चुनाव में भाजपा अपने पक्ष में वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र पियूष राय सीने पर चढ़कर गोली मारने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इसी तरह प्रधान संघ के जिला महामंत्री शशिकांत शर्मा के मलिकपुरा (मुहम्मदाबाद) स्थित घर पर जबरदस्ती भाजपा का झंडा टांगने का विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ मारपीट हुई। भाजपा नेताओं की इन नापाक हरकतों से लोकतंत्र शर्मिंदा हैं। लेकिन अफसोस कि जिला प्रशासन इसकी अनदेखी कर पूरी तरह से मौन साधा है। उन्होंने कहा पुलिस तथा प्रशासन के लोग भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि गहमर की घटना, पूर्व विधायक पुत्र के धमकी भरे भाषण और प्रधान संघ के जिला महामंत्री शशिकांत शर्मा के परिजनों के साथ मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक द्वय जैकिशन साहू तथा मन्नू अंसारी, एमएलसी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी मदन यादव, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, मन्नू सिंह, नस्सन खां आदि उपस्थित थे।