खेलब्रेकिंग न्यूज
मेघबरन सिंह स्टेडियम ने हैदराबाद को रौंदा

गाजीपुर। मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी करमपुर ने रविवार को मध्यप्रदेश के कटनी में संपन्न हुई 56वीं अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टुर्नामेंट के फाइनल में डेक्कन हैदराबाद को 5-1 से रौंद कर खिताब पर कब्जा जमाया।
मैच शुरू होने के दसवें मिनट में ही करमपुर ने एक गोल दागकर हैदराबाद पर दबाव बना लिया। उसके बाद दूसरा गोल भी ठोक दिया। हालांकि हैदराबाद भी एक गोल करने में सफल रहा लेकिन दूसरे हॉफ में करमपुर ने और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए और तीन गोल कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कटनी मुड़वारा के विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल ने विजेता करमपुर को ट्राफी के साथ ही एक लाख रुपये का चेक दिया। प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम कटनी तथा कटनी जिला हॉकी संघ ने किया था।
यह भी पढ़ें–सपा प्रत्याशी की ग्राम पंचायत में फिर पहुंची जांच टीम
‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]