एमएलसी चुनाव: सांसद, विधायक का बदला मतदान केंद्र

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव के लिए सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत सदस्यों का मतदान केंद्र स्थल इस बार बदला है। इस बार वह लोग सदर ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
पिछले चुनाव तक सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला पंचायत में मतदान केंद्र बनता था लेकिन शनिवार को डीएम एमपी सिंह की ओर से जारी कुल 16 मतदान केंद्र स्थलों की सूची में जिला पंचायत शामिल नहीं है। सदर ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र पर सांसद, विधायक, एमएलसी तथा जिला पंचायत सदस्यों के अलावा सदर ब्लॉक के बीडीसी सदस्य एवं ग्राम प्रधान और नगर पालिका गाजीपुर चेयरमैन, सभासद अपना वोट डालेंगे। इसी तरह करंडा, मरदह, बाराचवर, भांवरकोल, रेवतीपुर, देवकली, जखनियां तथा मनिहारी ब्लॉक मुख्यालय के मतदान केंद्रों पर संबंधित क्षेत्रों के बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधान अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि मुहम्मदाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों सहित मुहम्मदाबाद नगर पालिका चेयरमैन व सभासद वोटिंग करेंगे। उधर भदौरा ब्लॉक मुख्यालय के मतदान केंद्र पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान के अलावा दिलदारनगर नगर पंचायत चेयरमैन व सभासद और सैदपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान सहित सैदपुर नगर पंचायत चेयरमैन व सभासद मतदान करेंगे। इसी तरह जमानियां ब्लॉक मुख्यालय के मतदान केंद्र पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और जमानियां नगर पालिका चेयरमैन व सभासद अपने मत डालेंगे। बिरनो ब्लॉक मुख्यालय के मतदान केंद्र पर ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा जंगीपुर नगर पंचायत चेयरमैन, सभासद और कासिमाबाद ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन, सभासदों के लिए पोलिंग बूथ बना है। सादात ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और सादात नगर पंचायत चेयरमैन व सभासद अपना मत डालेंगे।
मालूम हो कि एमएलसी चुनाव में कुल 3132 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।