आवास योजना और पेंशन प्रकरण में लापरवाही पर बिफरे प्रभारी मंत्री

गाजीपुर। शासन के सख्त आदेश के बाद भी योजनाओं के क्रियान्वयन में ब्लॉक कर्मी लापरवाही बरतने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को आए प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल मरदह ब्लॉक में आवास और पेंशन प्रकरण में ऐसी ही लापरवाही से साक्षात हुए। इसको लेकर वह एडीओ समाज कल्याण भानुप्रताप तथा सहायक लेखाकार संजय गुप्त पर एकदम से बिफर पड़े।
प्रभारी मंत्री ने कड़े शब्दों में हिदायत दी कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक मुख्यालय का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दस बीसी सखियों को बैंकिंग डिवाइस तथा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को कुल 11 लाख 85 हजार का डेमो चेक दिए।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री कासिमाबाद ब्लॉक मुख्यालय पर भी पहुंचे थे। वहां भी निरीक्षण, समीक्षा के साथ नौ बीसी सखियों को बैंकिंग डिवाइस तथा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को 55 लाख 60 हजार का डेमो चेक दिए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह के अलावा पीडी बालगोविंद शुक्ल, डीडीओ भूषण कुमार, डीडी गोपाल कृष्ण चौधरी आदि भी थे।