ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
दो एसडीएम सहित पांच का वेतन रोकने का आदेश

गाजीपुर। कोटे की दुकानों की रिक्तता से नाराज डीएम एमपी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने एसडीएम जमानियां शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा एसडीएम सैदपुर विक्रम सिंह के अलावा वहां के पूर्ति निरीक्षकों व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
डीएम के संज्ञान में आया कि जमानियां तहसील की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर, महली, ढढ़नी भानमल राय तथा मेदनीपुर और सैदपुर तहसील की ग्राम पंचायत गौरी सोनिया पार, दिलीप राय पट्टी तथा महुलिया में सरकारी कोटे की दुकान खाली चल रही हैं। लिहाजा बार-बार उनके आदेश के बाद भी वहां के गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो रहा है। शासनादेश का यह सरासर उल्लंघन है।
डीएम के इस सख्त आदेश से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अर्से बाद यह पहला मौका है जब डीएम की सख्त कार्रवाई के दायरे में एसडीएम स्तर के अधिकारी आए हैं।
यह भी पढ़ें—ओह! आई थी ननिहाल कि…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]