[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

रिश्वतखोर सिपाही लाइनहाजिर, मामला सादात का

गाजीपुर। मारपीट के मामले में एक पक्ष से 23 हजार रिश्वत लेने के आरोप में सादात थाने के सिपाही जयंत सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया है। यह कर्रवाई भाजपा नताओं की शिकायत के बाद सीओ सैदपुर की जांच रिपोर्ट पर हुई।

आरोप था कि सादात थाने के महुरसा गांव में पिछले माह दो पटीदार किसी बात को लेकर आमने-सामने आ गए थे। मौके  पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में ले ली थी। एक पक्ष के सचिन सिंह ने आरोप लगाया कि सिपाही जयंत सिंह ने पीआरवी 112 को रुपये छिनने की झूठी सूचना देने के मामले सहित मेडिकल जांच में सहूलियत दिलाकर कार्रवाई से बचाने का वादा कर उनसे 23 हजार रुपये वसूल लिए थे।

यह मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा नेताओं ने इसकी  लिखित शिकायत सीओ सैदपुर से की। उसमें एसओ सादात रामाश्रय राय को भी आरोपित किया गया। सीओ ने अपनी जांच में शिकायत के पुष्टि के बाद सिपाही को कसूरवार पाया।

यह भी पढ़ें—…जब बिफरे प्रभारी मंत्री

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button