अपराधब्रेकिंग न्यूज
मांस विक्रेता आपस में भिड़े, छूरे तक चले

गाजीपुर। मांस विक्रेताओं के आपसी झगड़े में छूरे तक चल गए। घटना बिरनो थाने के आगापुर पारा गांव में बुधवार की शाम हुई। इस सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
चश्मदीदों के मुताबिक बकरे का मांस काटने के सवाल पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। लात-घूंसे चलने लगे। साथ ही बकरे काटने वाले छूरे भी चले। उसमें एक पक्ष के सहादुर राम (40), रितेश कुमार (30), रविकांत (25) और दूसरे पक्ष के नितेश कुमार (32) तथा शिद्धार्थ कुमार (24) जख्मी हो गए। सभी लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
थाना प्रभारी विजय कांत द्विवेदी ने बताया कि क्रास केस में दोनों पक्षों के कुल छह लोग नामजद हैं। घटना के दौरान छूरे के इस्तेमाल की चर्चा पर उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से ही होगी।
यह भी पढ़ें—ओह! सपा नेता की मौत
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]