अपराधब्रेकिंग न्यूज

गोली से जख्मी सपा नेता की तीन माह बाद मौत

बाराचवर (गाजीपुर) गोली लगने से जख्मी युवा सपा नेता वंशनारायण यादव मुन्ना (37) की बुधवार की शाम वाराणसी के निजी अस्पताल में मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव उनके पैतृक गांव करीमुद्दीनपुर थाने के पातेपुर लाया गया और फिर सुल्तानपुर श्मशान घाट पर दाह संस्कार हुआ।

जमीन विवाद की रंजिश को लेकर 27 मई की शाम उनके दरवाजे के पास ही पेट में गोली मारी गई थी। उस मामले में गांव के ही चार लोगों को नामजद किया गया था, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक वह सभी जेल में हैं।

वंशनारायण यादव की छवि सपा के जुझारू नेता की थी। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर वह अपनी पत्नी किरण यादव को बाराचवर की तृतीय सीट से चुनाव लड़ाए थे। किरण कुल दो हजार 736 वोट पाकर चौथे स्थान पर थीं। एसओ करीमुद्दीनपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वंशनारायण यादव की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर मौत का कारण उन्हें लगी गोली रही तो मुकदमा हत्या के प्रयास की  जगह हत्या में तरमीम किया जाएगा। मालूम हो कि घटना के बाद वंशनारायण को वाराणसी के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। कुछ दिनों बाद स्थिति में सुधार होने पर वह घर लौट आए थे लेकिन फिर स्थिति बिगड़ने पर उनको दोबारा उसी निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

यह भी पढ़ें—भाजपाः धरते झांपी बवंडर!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker