मऊ विधायक अब्बास अंसारी गिरफ्तार, मनी लॉंड्रिग मामले में ईडी की कार्रवाई

गाजीपुर। खुद को पुलिस की गिरफ्तारी से बचाने की मऊ विधायक अब्बास अंसारी की जद्दोजहद आखिर काम नहीं आई और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गिरफ्तार कर ली। यह गिरफातारी शुक्रवार की रात प्रयागराज में मनी लॉंड्रिंग मामले में हुई। उसके बाद उनको मेडिकल टेस्ट के बाद किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
मीडिया की खबर के मुताबिक अब्बास अंसारी को ईडी की प्रयागराज यूनिट पूछताछ के लिए बुलाई थी। दो चरण में करीब नौ घंटे तक अब्बास अंसारी से पूछताछ चली और संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मनी लॉंड्री का मामला अब्बास अंसारी के पिता पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध दर्ज है और उसी सिलसिले में अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए ईडी नोटिस भेजी थी।
नोटिस के तहत नीयत तारीख और वक्त पर अब्बास दोपहर एक बजे ईडी के प्रयागराज मुख्यालय पर अपने वकील संग पहुंचे थे। खबर तो यह भी है कि अब्बास के ड्राइबर को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान एहतियातन ईडी के प्रयागराज मुख्यालय पर काफी तादात में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।