ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
मनोज सिन्हा का एक दिवसीय गाजीपुर दौरा

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दो फरवरी को अपने गृह जिला गाजीपुर आएंगे। प्रशासन को मिले उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक महामहिम सुबह पौने 11 बजे वाराणसी के बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
श्री सिन्हा गाजीपुर में दोपहर सवा एक बजे अपने अति करीबी और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष रहे स्व.प्रभुनाथ चौहान के घर दुल्लहपुर क्षेत्र स्थित मियनाबाड़ा पहुंचकर उनके स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना जताएंगे। फिर 1.40 बजे प्रस्थान कर 2.10 बजे मुस्तफाबाद (बिजौरा) पहुंचेंगे। जहां मनोज कुमार सिंह की दिवंगत माताश्री के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद साढ़े तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।