अखिल भारतीय मेघबरन सिंह-तेजबहादुर सिंह स्मारक इनामी हॉकी टुर्नामेंट में उतरेंगे स्टार खिलाड़ी

गाजीपुर। 28वीं अखिल भारतीय मेघबरन सिंह-तेजबहादुर सिंह स्मारक इनामी हॉकी (पुरुष) टुर्नामेंट चार फरवरी से मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर, सैदपुर में होगा। सुबह 11 बजे उद्घघाटन मैच मौलाना आजाद क्लब गोरखपुर और मेजबान मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के बीच होगा। टुर्नामेंट का उद्धघाटन प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह करेंगे।
यह जानकारी देते हुए टुर्नामेंट के संयोजक पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह बताए कि दस फरवरी तक चलने वाले इस टुर्नामेंट की तैयारियों को शुक्रवार की देर शाम अंतिम रूप दे दिया गया। विजेता टीम को बतौर ईनाम एक लाख और उप विजेता को 60 हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। टुर्नामेंट में हॉकी प्रेमियों को स्टार खिलाड़ियों के भी खेल का आनंद मिलेगा। खासकर मेजबान मेघबरन सिंह हॉकी एकेडमी की ओर से जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे उत्तम सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार पाल तथा पवन राजभर के अलावा जोखन पाल, आलोक मौर्य, जीएस सिंह वगैरह शामिल हैं।
टुर्नामेंट में मेजबान समेत कुल 26 टीमें हिस्सा लेंगी। उनमें गाजीपुर के डीएचए गोराबाजार व अंबुज हॉकी सोसायटी, मौलाना आजाद स्पोर्टस क्लब गोरखपुर, शिवशंकर मिश्र बहराइच, एमके स्पोर्टिंग क्लब देवरिया, अंबाला एलेवन पंजाब, फूट कॉरपोरेशन दिल्ली, बीएलडब्ल्यू वाराणसी, रॉयल स्पोर्टस एकेडमी मौदहा हमीरपुर, अमरावती महाराष्ट्र, विलासपुर रेलवे, रामपुर हॉस्टल, टिकमगढ़ मध्यप्रदेश, बलिया, स्पोर्टस कॉलेज इटावा, रेलवे हुबली बेंगलुरु, डीएचए मऊ, एनईआर वाराणसी, सिंग्नल जालंधर, एसएसबी लखनऊ, आर्मी दानापुर, स्पोर्टस हॉस्टल झांसी, एसटीसी हरियाणा, सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ तथा बीएसएफ जालंधर की टीम शामिल है।