[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिकस्वास्थ्य

आरोग्य कुटीर की आधारशिला रखेंगे मनोज सिन्हा

गाजीपुर। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान में लगी समाजसेवी संस्था उत्थान फाउंडेशन आमजन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा, योग-व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अपने परिसर बयेपुर-देवकली (बाबा गंगा दास आश्रम मोड़) में आरोग्य कुटीर के निर्माण का निर्णय की है। इसकी आधारशिला 24 दिसंबर को रखी जाएगी।

संस्था के संस्थापक सचिव इं.संजीव कुमार गुप्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिलान्यास समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रसिद्ध गायकों, कलाकारों की प्रस्तुति से होगी। फिर प्रस्तावित आरोग्य कुटीर का शिलान्यास और उसके बाद विकसित वैभवशाली भारत निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति की अनिवार्य सहभागिता विषयक संगोष्ठी होगी। संस्था के कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। समापन सामाजिक समरसता सहभोज से होगा। शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि और संगोष्ठी के मुख्य वक्ता जम्मू-कश्मीर के मनोज सिन्हा होंगे।

यह भी पढ़ें–वाह नीलांशु! बहुत खूब

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button