स्लाइडर व्यवसायी की लूटी गई बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

गाजीपुर। शहर के लंका इलाके के स्लाइडर व्यवसायी जुगनू शर्मा की लूटी गई बाइक एक लुटेरे के कब्जे से बरामद हो गई। यह कामयाबी शनिवार की रात करीब दस बजे कासिमाबाद थाने के वेदबिहारी पोखरा (भड़सर तिराहा) के पास कासिमाबाद, बरेसर तथा स्वाट टीम की साझी कार्रवाई में मिली।
मालूम हो कि स्लाइडर व्यवसायी जुगनू शर्मा बीते 21 अक्टूबर की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर दिलशादपुर थाना बरेसर लौट रहे थे। उसी दौरान उनके गांव से कुछ पहले पेट्रोल पंप के पास अंधौरा मोड़ पर दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया था। फिर सिर पर पत्थर मारकर उन्हें घायल करने के बाद असलहे से आतंकित कर उनकी जेब से सात हजार नकदी, मोबाइल फोन और बाइक लूट कर चलते बने थे।
एसओ कासिमाबाद रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा अनूप विश्वकर्मा ग्राम मोहवा मोड़ थाना हलधरपुर जनपद मऊ का रहने वाला है। वह पेशेवर लुटेरा है। इसी साल बलिया के भीमपुरा थाने में भी उसके विरुद्ध लूट का मामला दर्ज हुआ था। जुगनू शर्मा को लूटने वाले बदमाशों में एक पहले ही उनके मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार हो चुका है। शेष दो की भी पहचान हो गई है। उनकी तलाश की जा रही है।