लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का परिचालन पहली से शुरू

गाजीपुर। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का परिचालन पहली मार्च से शुरू होगा जबकि वापसी में इस ट्रेन की सेवा चार मार्च से बहाल होगी। लखनऊ से यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
पीआरओ ने बताया कि लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (05054) सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जंक्शन से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर 21.40, गोमतीनगर 21.50, फैजाबाद 00.30, अयोध्या 00.49, शाहगंज 03.35, जौनपुर 04.16, वाराणसी 06.30, औड़िहार 07.13, गाजीपुर सिटी 07.55, युसूफपुर 08.16, बलिया 09.15 तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी जबकि वापसी में यह ट्रेन (05053) मार्च से चलेगी। प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को छपरा से 19.35 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.06, बलिया 20.50, युसूफपुर 21.27, गाजीपुर सिटी 21.53, औडिहार 22.28, वाराणसी 23.50, जौनपुर 00.48, शाहगंज 01.30, अयोध्या 03.23, फैजाबाद 04.00, गोमतीनगर 07.47 तथा बादशाहनगर से 08.00 बजे छूटकर लखनऊ जंक्शन पर 08.45 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन की रेक संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के तीन तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।