घर से निकला और लापता हो गया फिर…

गाजीपुर। शहर से सोमवार की दोपहर एक बालक के लापता होने की खबर से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। करीब पांच घंटे तक पुलिस बालक की तलाश में भागदौड़ करती रही और जब वह बालक अपने घर कृष्णपुरी कॉलोनी से करीब तीन किलोमीटर दूर अंधऊ हवाई पट्टी के पास हाइवे पर मिला तब पुलिस राहत की सांस ली।
बालक नैतिक सिंह (10) स्कूल से घर लौटा फिर घर से दोपहर करीब दो बजे बिना बताए निकल गया। कुछ देर बाद वह नहीं लौटा तब घरवालों ने उसे ढूंढने की कोशिश की। फिर निराश होकर उसके पिता भानु प्रताप सिंह ने शहर कोतवाली में इस आशय की तहरीर दी। पुलिस हरकत में आई। देर शाम रजदेपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा को वह बालक अंधऊ हवाई पट्टी के पास हाइवे पर अकेले जाते दिखा। अपने पास मौजूद फोटो से चौकी इंचार्ज ने बालक की पहचान लापता नैतिक सिंह से की। पूछने पर बताया कि वह खेलने के लिए घर से निकला था और लौटने की कोशिश में दूर निकल गया। फिर रास्ता भटक गया।