ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
कुमार अमरेंद्र ने संभाली डीपीआरओ की कुर्सी

गाजीपुर। डीपीआरओ की कुर्सी कुमार अमरेंद्र ने सोमवार को संभाल ली। अब तक वह निदेशालय लखनऊ में तैनात थे।
कुमार अमरेंद्र का मूल पद एडीपीआरओ का है लेकिन बीते 23 अक्टूबर को इनका स्थानांतरण गाजीपुर के लिए कर दिया गया था। विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी इस आशय के आदेश में स्पष्ट कहा गया था कि कुमार अमरेंद्र गाजीपुर में डीपीआरओ का पद संभालेंगे और उसके एवज में उन्हें अतिरिक्त वेतन, भत्ता देय नहीं होगा। मालूम हो कि गाजीपुर डीपीआरओ का पद एडीपीआरओ रमेश उपाध्याय संभाल रहे थे।