[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजव्यापार

एलीगेंट अप्लायेंसेज का फर्नीचर मेला शुरू

गाजीपुर। शहर के विश्वसनीय प्रतिष्ठान एलीगेंट अप्लायेंसेज, कचहरी रोड अपनी स्थापना का  सिल्वर जुबली मना रहा है। इस अवसर पर फर्नीचर मेला आयोजित किया है। इसका भव्य उद्घाटन सोमवार को हुआ। उद्घाटन संत युश महाराज, कॉन्वेट बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर अल्फांसा तथा वनवासी समाज के प्रमुख समाजसेवी रामराज वनवासी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह मेला ऐन दीपावली पर्व चार नवंबर तक चलेगा। मेला में हर फर्नीचर की खरीद पर ग्राहकों को छूट दी जा रही है।

इस मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर इं.संजीव गुप्त ने बताया कि प्रतिष्ठान ने अपनी बहुप्रतीक्षित स्कीम ‘विवाह आपका-इंतजाम हमारा' की भी शुरुआत कर दी है। इस बार स्कीम में तय पैकेज के हिसाब से खरीद, बुकिंग पर बतौर उपहार 13 हजार 900 रुपये मूल्य की त्रिवेणी आलमारी अथवा 27 हजार 900 रुपये मूल्य की गोदरेज आलमारी दी जाएगी।

अपने प्रतिष्ठान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रोपराइटर इं.गुप्त ने बताया कि गाजीपुर में इन्वर्टर-बैट्री के कारोबार की शुरुआत करने का श्रेय उनके ही प्रतिष्ठान को जाता है। फिर विशुद्ध सागौन की लकड़ी के फर्नीचर के कारोबार में भी उनके प्रतिष्ठान ने एक मानक स्थापित किया है। उनका कहना था कि प्रतिष्ठान के प्रति ग्राहकों के अगाध विश्वास का ही परिणाम है कि शहर के आमघाट सहकारी कॉलोनी के एक किराये के मकान में 23 फरवरी 1997 को अपनी स्थापना के बाद से आज प्रतिष्ठान का अपना स्वंय का कचहरी रोड पर दस हजार वर्ग फुट का भव्य शोरूम, 50 हजार वर्ग फुट का कारखाना और 20हजार वर्ग फुट का गोदाम है। प्रतिष्ठान  गोदरेज, नीलकमल, त्रिवेणी जैसे विख्यात ब्रांड का डिस्ट्रिब्यूशन और 100 से अधिक डीलरों का नेटवर्क भी संचालित कर रहा है।

यह भी पढ़ें- तबादला: पांच तहसीलदार भी गए

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button