संपत्ति नाम न करने पर पिता को घोंप दिया चाकू

गाजीपुर। पुत्र हैवान बन गया और चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर पिता को जख्मी कर दिया। पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना सुहवल थाने के ढढ़नी रणवीर राय राय गांव में बुधवार की सुबह हुई। इस मामले में जख्मी पिता रामप्रवेश राय (66) ने अपने छोटे पुत्र अनिल राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल वह फरार है।
रामप्रवेश राय के मुताबित वह अनपी बीमार पत्नी के साथ घर में बैठे थे। उसी बीच पुत्र अनिल आया और अपने हिस्से की जमीन नाम करने तथा नकद रुपये देने की मांग करने लगा। अपनी मां के मना करने पर वह आपा खो दिया और चाकू से उनके चेहरे, सिर तथा सीने पर ताबड़तोड़ प्रहार कर भाग गया।
एसएचओ सुहवल योगेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त की तलाश जारी है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना में जख्मी रामप्रवेश राय का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।