घोटालेबाज एडीओ पहुंच गया सलाखों के पीछे

गाजीपुर। संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई) में लाखों का घोटाला करने वाला रिटायर एडीओ धर्मदेव सिंह यादव आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन की वाराणसी इकाई ने बुधवार को उसके गांव शेरपुर कला थाना भांवरकोल से गिरफ्तार किया।
धर्मदेव सिंह यादव एडीओ (सहकारिता) अपने कार्यकाल में बलिया जिले के दोकटी ब्लॉक में तैनात था। बात साल 2002-2005 की है। एसजीआरवाई योजना के तहत कुल 30.30 लाख रुपये के कार्य मंजूर हुए। धर्मदेव ने फर्जी तरीके से उन कार्यों को कागज पर ही निपटा दिया और उस मद की सारी धनराशि हड़प ली। मामला संज्ञान में आने के बाद विभागीय जांच हुई और साल 2006 में उसके विरुद्ध बलिया के ही दोकटी थाने में ही एफआईआर दर्ज कराई गई। उसकी विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को सौंपी गई। उसी बीच धर्मदेव रिटायर होकर अपने पैतृक गांव शेरपुर कला चला आया। विवेचना में आरोप की पुष्टि के बाद संगठन की टीम शेरपुर कला पहुंची और उसे गिरफ्त में लेकर वाराणसी लौट गई। गिरफ्तारी करने आई टीम की अगुवाई इंस्पेक्टर अरविंद कुमार कर रहे थे।