[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सप्लाई इंस्पेक्टर की बदजुबानी पर पत्रकार खफा

गाजीपुर। खुद की कारस्तानी उजागर होने पर सप्लाई इंस्पेक्टर कासिमाबाद संतोष सिंह एकदम से बौखला गए हैं। यहां तक कि वह पत्रकारों को गरियाने, धमकाने पर उतारू हो गए हैं। उनके इस रवैये पर पत्रकार बेहद खफा हैं।

इस सिलसिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकार बुधवार को एसडीएम कासिमाबाद से मिले और ज्ञापन सौंप कर इस बदजुबान इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि सप्लाई इंस्पेक्टर उस समाचार पत्र में अपनी करतूत प्रकाशित होने से बौखला गए हैं।

एसडीएम कासिमाबाद भारत भार्गव को बताए कि वाराणसी से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय प्रतिनिधि विनय ठाकुर संग बीते मंगलवार को सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने फोन पर बदजुबानी की और उन्हें डराए-धमकाए। उसके पूर्व एसोसिएशन की कासिमाबाद इकाई की हुई बैठक में पत्रकार विनय ठाकुर ने बताया कि सप्लाई इंस्पेक्टर की इस हरकत से वह और उनका परिवार भयभीत है। बैठक में अन्य पत्रकारों ने कहा कि एक ओर सरकार पत्रकारों को सम्मान, सुरक्षा देने की बात कर रही है और दूसरी ओर इस सप्लाई इंस्पेक्टर का आचरण, व्यवहार उसके ठीक विपरीत है। इस दशा में जरूरी है कि ऊपर के अधिकारी इस अति गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करें।

बैठक में शामिल और ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित  राजेश कुशवाहा, राजेश चौरसिया, संतोष गुप्त, अनिल सिंह, अशोक कुमार राय, संतोष कुमार गुप्त, सरफराज अहमद, प्रेम शंकर पांडेय, गोपाल पांडेय, तोहिद अब्बासी, विमलेश तिवारी आदि थे।

यह भी पढ़ें–घोटालेबाज सलाखों के पीछे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button