ब्रेकिंग न्यूजराजनीति
शपथ के बाद बीडीसी सदस्यों का सम्मान करेंगे करंडा प्रमुख

गाजीपुर। करंडा के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख आशीष यादव 20 जुलाई को शपथ समारोह के बाद ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बीडीसी सदस्यों को सम्मानित करेंगे।
श्री यादव ने शपथ समारोह में अपनी पार्टी सपा के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है। आशीष यादव की मां रजावती देवी 2010-15 में करंडा ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं। इस बार आशीष यादव ने भाजपा उम्मीदवार शीला यादव को 21 वोटों से हरा कर ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। उन्हें कुल 45 वोट मिले थे जबकि शीला यादव मात्र 24 वोट पर ही सिमट गई थीं।
यह भी पढ़ें—सपना का अभिनंदन सरिता के हाथों
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]