कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में शासनादेश की अनदेखी, मामला जखनियां का

गाजीपुर। जखनियां ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेवादसानी मेंहदीपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति में शासनादेश की अनदेखी का मामला सामने आया है।
इस आशय की लिखित शिकायत गुरुवार को ग्राम पंचायत के ही अभ्यर्थी अरविंद कुमार यादव ने डीएम से की। उन्होंने बताया कि शासनादेश के तहत नियुक्ति में कोरोना से मृतजनों के आश्रितों को वरियता देना है लेकिन उनकी ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी ने शासन के उस आदेश के विपरीत जाकर उनके आवेदन को खारिज कर दिया जबकि कोरोना में उनकी मां का निधन हो चुका है। अरविंद ने अपने शिकायत पत्र के साथ सभी जरूरी प्रमाण पत्रों तथा नियुक्ति के लिए दिए गए अपने आवेदन पत्र की रिसीविंग लेटर की छाया प्रति भी उपलब्ध कराई। बताए कि निर्धारित तिथि से पहले ही वह ब्लॉक मुख्यालय में अपना आवेदन कर दिए थे। बावजूद कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर अपात्र की नियुक्ति कर दी गई है।