[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के मुद्दे को अबकी धारदार बनाएंगे शम्मी

गाजीपुर। शहर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के मुद्दे को और धारदार बनाने की तैयारी में हैं। पहले चरण में दस हजार लोगों के हस्ताक्षर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

उनका हस्ताक्षर अभियान 24 सितंबर से शुरू होगा और दो अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत फुल्लनपुर क्रॉसिंग के अलावा रजदेपुर, सिंचाई विभाग चौराहा तथा नखास पर काउंटर लगाए जाएंगे।

इस अभियान में शम्मी ने शहर की सड़कों को लेकर तीन और मांगें भी जोड़ दी है। इनमें रौजा ओवर ब्रिज पर विशेश्वरगंज के सर्विस लेन का निर्माण, सिंचाई विभाग चौराहा से पीरनगर चौराहा, नवाबगंज वाया नखास टाउनहॉल तक की जर्जर सड़क का नवनिर्माण और शहर की अन्य सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग शामिल है।

मालूम हो कि फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हर रोज जब तब ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर इस साल की शुरुआत से ही शम्मी सिंह मुखर रहे हैं। रेलमंत्री को ज्ञापन भेज कर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी थी लेकिन उसी बीच कोरोना महामारी प्रचंड रूप ले ली थी और शासन ने सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी थी लेकिन अब हालात सामान्य हुए हैं तो शम्मी सिंह ने नए सिरे से इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि इस मुद्दे पर पहले आमजन की सीधी भागीदारी के लिए हस्ताक्षर अभियान और उसके बाद लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन चलेगा। वह तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक की फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास का निर्माण नहीं हो जाएगा।

यह भी पढ़ें—नियुक्ति में मनमानी!

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button