ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
कानून-व्यवस्था के मामले में गाजीपुर से संतुष्ट हैं आईजी

गाजीपुर। आईजी वाराणसी एसके भगत कानून-व्यवस्था के मामले में गाजीपुर पुलिस के कामकाज से संतुष्ट हैं।
शुक्रवार की शाम एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में राजपत्रित स्तर के विभागीय अधिकारियों संग बैठक में कानून-व्यवस्था की सर्किलवार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने आने वाले श्रावण मास को लेकर विभागीय तैयारियों की भी जानकारी ली। निर्देश दिए कि सभी सीओ अपनी सर्किल में स्थित प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण कर वहां श्रावण मास में आने वाले शिवभक्तों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कांवर यात्रा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
बैठक में पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश के अलावा एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित सभी सीओ मौजूद थे। उसके पूर्व आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
यह भी पढ़ें—बंटा नियुक्ति पत्र
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]