[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

अधिवक्ता परिषद का मना स्थापना दिवस

गाजीपुर। अधिवक्ता परिषद का 29वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व डीजीसी (सिविल) रामनरेश कुशवाहा ने परिषद के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि संस्था राष्ट्रीय सोच के साथ नैतिक मूल्यों एवं न्याय प्रणाली में अपेक्षित सुधार में जुटी है। इसके सार्थक परिणाम भी मिल रहे हैं। संस्था आरंभ काल से ही आमजन एवं निर्धनों के हक और हित पर जोर देती आ रही है। संस्था का प्रयास यही रहता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे।गाजीपुर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल बार के अध्यक्ष हृदय नारायण सिंह ने कहा कि अधिवक्ता परिषद जैसी संस्था दुसरे क्षेत्रों में भी गठित हो जाएं तो राष्ट्र भक्तों की लंबी श्रृंखला बनेगी और आमजन को सहयोग, सुविधाएं सुलभ हो सकती हैं।

कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अमरेंद्र सिंह तात्या ने अपने पवित्र उद्देश्यों और कार्यों के बूते संस्था अपने महज 29 साल के यात्रा में ही इस मुकाम तक पहुंच गई है। कार्यक्रम में परिषद के मंत्री चंद्रमोहन सिंह, श्याम सुंदर गुप्त, सीताराम राय, रामनरेश राय, हरिदास राय, शशिकांत सिंह, शिवकुमार बिंद, हेमंत राय, गोपीनाथ यादव, बाल्मीकि, दिलीप वर्मा, होसिल राय, ओमप्रकाश गुप्त, दीपक राय, शिरीष राय, देवाशीष चौधरी के अलावा सिविल बार के महामंत्री अजय सिंह आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता डीजीसी (क्राइम) कृपाशंकर राय तथा संचालन परिषद के महामंत्री जयप्रकाश सिंह ने की। कार्यक्रम में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

यह भी पढ़ें—आईजी ने गाजीपुर की कानून-व्यवस्था पर जताया संतोष

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button