नवनियुक्त 131 शिक्षकों को बंटा नियुक्ति पत्र

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण में गाजीपुर में नवनियुक्त 131 सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सपना सिंह ने विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. संगीता बलवंत के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर डीएम एमपी सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह शिक्षक समाज व राष्ट्र के निर्माण में पूरी ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उनका कहना था कि प्रदेश शासन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराना है। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती भी शासन के मिशन रोजगार का हिस्सा है। समारोह में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, बीएसए हेमंत राव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण के लखनऊ में हुए मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा गया। उस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ थे। मुख्य मंत्री ने बताया कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में पूरे प्रदेश में नवनियुक्त छह हजार 696 शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही कायाकल्प योजना से प्रदेश भर के 85 प्रतिशत विद्यालयों को संतृप्त किया जा चुका है।