ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

प्राथमिक शिक्षक संघः सीधे मुकाबले में दीपक गुप्त बने ब्लॉक अध्यक्ष

देवकली (गाजीपुर)। प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की देवकली ब्लॉक इकाई के रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला हुआ। उसमें दीपक गुप्त 103 वोट निर्वाचित हुए जबकि रणजीत कुमार निर्विरोध महामंत्री चुने गए।

अध्यक्ष पद के लिए भी मतदान के पहले दोनों दावेदारों में किसी एक नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश हुई लेकिन आखिर तक बात नहीं बनी। तब मतदान कराया गया। कुल 600  सदस्यों में 545 ने अपने वोट डाले। उसमें दीपक गुप्त 323 तथा विनोद यादव को 220 वोट मिले जबकि दो वोट अवैध हो गए। वोटों की गिनती के बाद निर्वाचन अधिकारी इसरार अहमद सिद्दकी व धनंजय यादव ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।

इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र यादव, पर्यवेक्षक अनिल कुमार, सैदपुर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव, चंद्रशेखर यादव, संतोष यादव आदि मौजूद थे। इस अवसर पर नव निर्वाचित  ब्लाक अध्यक्ष दीपक गुप्त ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे वह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें–सिविल बारः सहानुभूति लहर!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker