[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

जंगीपुरः उम्मीदवार घोषित हुआ बसपा का, बांछें खिली सपाइयों की !

गाजीपुर। वाकई! सियासी गणित आम आदमी के समझ से परे है जबकि सियासी सलाहियत वाले एक दूसरे की चाल से खुद के नफा-नुकसान का अंदाजा लगा कर खुश, मायूस होते रहते हैं। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बसपा अपने जान में दमदार-दामदार उम्मीदवार के रूप में डॉ.मुकेश सिंह का नाम शनिवार को घोषित क्या कर दी कि सपाइयों की बांछें खिल गईं।

जंगीपुर विधानसभा सीट 2007 के चुनाव के बाद हुए परिसीमन में वजूद में आई थी। तब से यह सीट सपा के कब्जे में है। यह सीट पिछड़ा बाहुल्य है। लिहाजा सपाई सशंकित थे कि इस बार बसपा से कोई पिछड़ा चेहरा आया तो उसकी गाड़ी फंस सकती है। शुरू के दो चुनावों में बसपा अगड़ी बिरादरी के इं.मनीष पांडेय को ही लड़ाई थी जबकि पिछले चुनाव में पहली बार भाजपा पिछड़े चेहरे के रूप में रामनरेश कुशवाहा को मैदान में उतारी और सपा के नाक में पानी भर दी थी। सपा के डॉ.वीरेंद्र यादव जैसे-तैसे मात्र तीन हजार 239 वोट से जीत पाए थे।

बसपा की उम्मीदवारी को लेकर सपाई इस बात से भी सुकून महसूस कर रहे हैं कि उसके डॉ. मुकेश सिंह भाजपा के राजपूत वोट बैंक में ठीक से सेंधमारी करेंगे और उसका भी अप्रत्यक्ष लाभ उन्हें मिलेगा और सुभासपा के साथ आने से राजभर वोट बोनस का काम करेगा। हालांकि भाजपा के कॉडर सपाइयों के इस आकलन को सिरे से ही खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राजपूत बिरादरी पूरी तरह भाजपा के पक्ष में एकजुट है। बल्कि इस बार जंगीपुर के ब्राह्मणों का एकमुश्त वोट भी भाजपा को ही मिलेगा।

भाजपा ने किया मेरा शोषणः डॉ.मुकेश

गाजीपुर। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़सर में शनिवार को पार्टी के कॉडर कैंप में बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने डॉ. मुकेश सिंह को बतौर प्रत्याशी घोषित किया। इस मौके पर ने अपनी पूर्व पार्टी भाजपा में बीताए एक दशक के अनुभव सुनाते हुए कहा-वहां मेरा सिर्फ शारीरिक, आर्थिक और मानसिक दोहन हुआ लेकिन बसपा मुखिया मायावती से मुझे आशीर्वाद मिला है। उन्होंने दावा किया कि जंगीपुर सीट वह बसपा की झोली में देंगे। कॉडर कैंप में सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान, रामचंद्र गौतम, मनोज विद्रोही, सत्य प्रकाश गौतम, जितेंद्र मानव, देव प्रकाश सिंह, रामप्रकाश, विजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश गौतम, पुनवासी, चंद्रशेखर, रुदल, ओमप्रकाश भारती, उपेंद्र यादव, भारत भारती, श्यामदेव भारती, सुरेंद्र राम आदि मौजूद थे। अध्यक्षता  पार्टी के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह तथा संचालन जिला अध्यक्ष अजय भारती ने किया।

यह भी पढ़ें–…पर पूर्व मंत्री के लिए गुंजाइश कहां

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button