गांधी पार्क का सुंदरीकरण शुरू, कुल 42 लाख होंगे खर्च

गाजीपुर। शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार आमघाट सहकारी कॉलोनी स्थित गांधी पार्क के दिन बहुरेंगे। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत पार्क के सुंदरीकरण की शुरुआत नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने शनिवार को की। इस पर कुल 43.83 लाख रुपये खर्च होंगे।
इलाकाई सभासद सोमेश मोहन राय पिछले चार सालों से शहर के इस सबसे बड़े पार्क के सुंदरीकरण की मांग कर रहे थे। आखिर उसका परिणाम अब सामने आया। सुंदरीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर नगर पालिका चेयरमैन ने भी कहा कि उनके लिए इस पार्क का सुंदरीकरण ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। उन्होने बताया कि शुरू हुए सुंदरीकरण के तहत पार्क में टहलने के लिए अच्छे पथ (रंगीन पेवर्स इंटरलॉकिंग), बच्चों के लिए झूला, प्रकाश के लिए लाइट, बैठने के लिए बेंच, डस्टबिन, शौचालय, पार्क में स्थित कुंए का फाउंटेन एवं पार्क के बाउंड्री वॉल निर्माण के साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगेगा।
नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने कहा कि सुंदरीकरण कार्य के बाद यह पार्क आमजन को और आकर्षित करेगा। उन्होंने नगर में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि नगर में प्रस्तावित लगभग सौ से अधिक सड़कों एवं गलियों के नवनिर्माण के काम शीघ्र ही शुरू होंगे। उन्होंने विकास कार्यों जनसहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जहां-जहां कार्य हो रहे हैं अथवा होने वाले हैं। उनकी गुणवत्ता पर लोग स्वयं भी नजर रखें। साथ ही नगर की स्वच्छता में भी सहयोग करें।
इस अवसर पर कॉलोनी के सम्मानितजनों में पूर्व प्राचार्य शशिकांत राय, डॉ. संजय राय, डॉ. जेएस राय, डॉ. अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, विनोद राय, वीरेंद्र राय, ज्ञानेंद्र राय पहलवान आदि के अलावा भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, सभासद अमरनाथ दूबे, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, अवर अभियंता विवेक बिंद, जेई जलकल पूजा सिंह सहित सभासद और उनके प्रतिनिधियों में संजय कटियार, अशोक मौर्य, कमलेश बिंद, दिग्विजय पासवान, अजय राय दारा, नन्हे, जयप्रकाश गुप्त, नफीस, परवेज अहमद, शहबान अली, नेहाल वगैरह भी उपस्थित थे।