ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

जमानियां कोतवाल सहित तीन इंस्पेक्टरों को नई तैनाती

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को तीन इंस्पेक्टरों सहित एक सबइंस्पेक्टर को नई तैनाती दी जबकि दो एसओ को गैर जनपद की रवानगी के लिए पुलिस लाइन बुला लिया।

जमानियां कोतवाल रहे रविंद्र भूषण मौर्य को शादियाबाद थाने का प्रभार सौंपा गया है। वह मार्च में ही सैदपुर से जमानियां भेजे गए थे। मात्र पांच माह में ही उनका यह तबादला महकमा और राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि जमानियां कोतवाली मलाईदार मानी जाती है। बावजूद जमानियां कोतवाली से हटना श्री मौर्य का खुद का निर्णय बताया जा रहा है। बताते हैं कि वह बेजा राजनीतिक दबाव से आजीज आ गए थे। जमानियां में मौजूदा भाजपा विधायक सुनीता सिंह और पूर्व मंत्री सपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है। जाहिर है कि दोनों नेता मामूली मामलों में भी अपनी सीधी दखल देने की कोशिश करते हैं। बीते पंचायत चुनाव में तो उनकी वह लड़ाई कुछ और तेज हो गई थी। उसमें पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी खुद को असहज महसूस कर रहे थे।

पुलिस कप्तान के तबादला आदेश में शादियाबाद के एसएचओ रहे शिवप्रताप वर्मा का भी नाम है। उन्हें इसी पद पर भुड़कुड़ा भेजा गया है जबकि जमानियां कोतवाली के इंचार्ज पुलिस लाइन में रहे दीपेंद्र सिंह को बनाया गया है। इसी क्रम में पुलिस चौकी इंचार्ज सेवराई हरिनारायण शुक्ल भांवरकोल थाने के इंचार्ज बनाए गए हैं। इनकी यह तैनाती शैलेश कुमार मिश्र के स्थान पर हुई है। जिन्हें नोनहरा थाना का प्रभार दिया गया है। नोनहरा के एसओ शैलेंद्र प्रताप सिंह को गैर जनपद की रवानगी के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभरी भितरी सैदपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह को करीमुद्दीनपुर थाने का प्रभार सौंपा गया है। इनकी यह तैनाती बालेंद्र कुमार के स्थान पर हुई है। बालेंद्र कुमार गैर जनपद जाने के लिए पुलिस लाइन बुला लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें—मुख्तार अंसारी: लखनऊ का फ्लैट भी जब्त

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker