दादा ने मासूम पौत्री संग जबरिया किया दुष्कर्म

गाजीपुर। कामांध अधेड़ ने रिश्ते को भी नहीं बख्शा। रिश्ते में 12 वर्षीया पौत्री के संग ही जबरिया अपना मुंह काला किया। यह शर्मनाक घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र की है। इस सिलसिले में पिड़ीता के स्वजनों ने गुरुवार को कुकर्मी अधेड़ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
एफआईआर के मुताबिक बीते 29 जुलाई को बालिका के मां-पिता बाजार चले गए और परिवार के शेष सदस्य खेत की ओर निकल गए। बालिका दरवाजे पर मवेसियों को चारा-पानी दे रही थी। उसी बीच पटीदारी का वह अधेड़ बालिका को अपनी झोपड़ी में बुलाया और उसके साथ जोर जबरदस्ती किया। फिर बालिका का गला दबाते हुए धमकी दिया कि यह बात किसी से कही तो वह उसकी हत्या कर देगा। बालिका उसकी धमकी से डर गई और घर लौटने के बाद भी कुछ नहीं बताई लेकिन बुधवार की शाम उसके पेट में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ। उसी क्रम में वह अपने साथ हुए वाकये को सिलसिलेवार बताती चली गई। उसकी आपबिती सुनाई। उसे सुन स्वजन सन्न रह गए। उसके बाद उन लोगों ने एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय किया।
एसओ भांवरकोल हरिनारायण शुक्ल ने बताया कि पिड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया। अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। नामजद अभियुक्त की तलाश हो रही है।