मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी का लखनऊ का फ्लैट भी जब्त

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी का लखनऊ का फ्लैट भी जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को हुई। जब्त फ्लैट का रिसीवर लखनऊ के सदर तहसीलदार को बनाया गया।
मालूम हो कि डीएम गाजीपुर एमपी सिंह ने गैंगस्टर (आईएस 191) मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति करार देते हुए बीते सोमवार को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत आफसा अंसारी तथा उनके दोनों सालों अनवर शहजाद तथा सरजील रजा उर्फ आतिफ की गाजीपुर शहर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ला स्थित रिहायसी बिल्डिंग के अलावा आफसा अंसारी के लखनऊ स्थित फ्लैट को जब्त करने का आदेश दिया था। उस आदेश के तहत मंगलवार को सैय्यदबाड़ा मुहल्ले की बिल्डिंग को जब्त कर लिया गया था। उसके बाद सीओ सिटी गाजीपुर ओजस्वी चावला की अगुवाई में लखनऊ पहुंची टीम ने डीएम लखनऊ से मुलाकात की। फिर मुकामी पुलिस और राजस्व कर्मियों संग लखनऊ शहर के मेट्रो टावर पेपर मिल कंपाउंड में स्थित आफसा अंसारी के फ्लैट पर धमकी और मुनादी कराने के साथ ही फ्लैट को जब्त कर ली। उस फ्लैट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है जबकि गाजीपुर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ले की जब्त बिल्डिंग की कीमत 1.18 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
पुलिस के अनुसार लखनऊ के जब्त फ्लैट में आफसा अंसारी अपने दोनों पुत्रों के साथ रहती थीं। जब्ती की कार्रवाई के दौरान मौके पर उनमें से कोई मौजूद नहीं था। जरूरी और कीमती सामान भी हटा लिए गए थे।