गंगा: सुखद संकेत, थमेगा उफान

गाजीपुर। गंगा तटवर्तियों के लिए सुखद खबर है। अब ऊपर से बढ़ाव के थमने के संकेत मिलने लगे हैं।
केंद्रीय जल आयोग की गाजीपुर यूनिट के मुताबिक जिला मुख्यालय पर रविवार की शाम करीब तीन बजे बढ़ाव एकदम से रुक गया था लेकिन चार घंटे बाद बढ़ाव प्रतिघंटा आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ाव फिर शुरू हो गया। रात आठ बजे 63.840 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया।
उधर बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि ऊपर बेतवा तथा चंबल नदी में बढ़ाव रुक गया है। उस कारण यमुना भी घटने लगी है और उसका दबाव भी गंगा में लगभग रुक गया है। प्रयागराज तथा वाराणसी में भी गंगा में बढ़ाव की रफ्तार अपेक्षाकृत काफी कम हो गई है। उम्मीद है कि दो दिन में गंगा में भी घटाव शुरू हो जाएगा।
गंगा के उधर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में पानी पसर गया है। जमानियां, सेवराई, मुहम्मदाबाद, सदर तथा सैदपुर तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांवों के खेत में खड़ी फसल बाढ़ की चपेट में आ गई है। मुहम्मदाबाद तहसील की शेरपुर ग्राम पंचायत के धरमपुरवा भागड़नाले से बाढ़ का पानी आमघाट, महेशपुर, रानीपुर, फखनपुरा, कुंडेसर से आगे तमलपुरा तक के खेत में खड़ी मिर्च, अरहर, लौकी, टमाटर, करैली सहित अन्य फसल में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। धर्मपुरा एवं फिरोजपुर गांव को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। शेरपुर ग्राम पंचायत के छनबैया, मुबारकपुर, मांघी, पच्चासी के अलावा गहमर बांड़ के पुरवे बाढ़ में घिर गए हैं। शेरपुर के प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल छह नाव उपलब्ध कराई गई है। रेवतीपुर ब्लॉक का रामपुर मार्ग भी पानी में डूब गया है। उससे जुड़े गांवों के लोग नावों के सहारे आ-जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर डीएम बंगला से सट कर जा रहे नाले में भी बाढ़ का पानी आ गया है। पानी के दबाव से डीएम बंगला के सामने से पीरनगर की ओर जा रही सड़क के पुल के किनारे वाले हिस्से में दरार आ गई। एहतियातन पीडब्ल्यूडी विभाग ने बैरिकेडिंग करा दी है। शहर के बंधवा तथा लकड़ी का टाल (नखास) तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है।
गंगा में बाढ़ से गोमती भी बढ़ रही है। सैदपुर तहसील के गौरहट, तेतारपुर, गौरी आदि गांव गोमती के पानी से घिर गए हैं। उनके संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। इधर बेसो नदी में बढ़ाव से नोनहरा क्षेत्र के बोरसियां-चौरहीं का पुल भी चपेट में आ गया है। एहतियातन उस पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है।