अपराधब्रेकिंग न्यूज

मनबढ़ किशोरों ने दो दोस्तों को मारा चाकू

गाजीपुर। शादियाबाद थाने के कटघरा बाजार में तीन मनबढ़ किशोर दो युवकों पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। शनिवार की की देर शाम हुई यह घटना पुरानी रंजिश का परिणाम बताई गई है। चाकू से जख्मी युवक विजय शंकर तिवारी (22) तथा राहुल यादव (20) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

क्षेत्र के ही कुकुड़ा गांव का राहुल कटघरा बाजार में मिठाई की दुकान पर दूध पहुंचाने गया था। उसका दोस्त विजय शंकर तिवारी निवासी पहलवानपुर थाना नंदगंज भी साथ था। उसी बीच हमलावर किशोर वहां पहुंच गए और पुरानी रंजिश को लेकर उनसे उलझ गए। तभी एक हमलावर चाकू निकाल लिया। चाकू की छीनाझपटी में दोनों दोस्तों को चाकू लग गया। उसके बाद हमलावर किशोर मौके से भाग गए। घायल राहुल के चचेरे भाई विनोद यादव ने तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। सीओ भुड़कुड़ा गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें– चेयरमैन दंपति पर जुबानी हमला

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker