[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजसख्शियत

वयोवृद्ध पत्रकार शंभूनाथ भट्ट अब नहीं रहे

बाराचवर (गाजीपुर)। वयोवृद्ध पत्रकार शंभू नाथ भट्ट अब नहीं रहे। वह 104 वर्ष के थे। काफी दिनों से वह बीमार चल रहे थे। शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह इसी क्षेत्र के ताजपुर डेहमा गांव के रहने वाले थे।

शंभू नाथ भट्ट ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत ‘आज’ अखबार से की थी। उसके बाद वह दैनिक जागरण से जुड़े थे। उनके निधन से पत्रकारों में शोक है। अपने चुटीले अंदाज और बेबाकी से लोगों में खासकर पत्रकारों में लोकप्रिय थे। पत्रकारों के हितों को लेकर वह बराबर मुखर रहे। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर दूबे, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव, पद्माकर पांडेय आशुतोष राय, ओम प्रकाश पांडेय, विकास राय, अनिल सिंह, यशवंत सिंह, रितेश राय,  घनश्याम वर्मा, इफ्तिखार अंसारी, सुनील सिंह,  इंद्रसेन कुमार, बृजानंद तिवारी, विजय शंकर तिवारी आदि पत्रकारों सहित समाजसेवियों, राजनीतिकों ने शोक संवेदना जताते हुए कहा कि शंभूनाथ भट्ट पत्रकारिता युग पुरुष थे और उनके के निधन से पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया।

यह भी पढ़ें–जेलः मुलाकात बंद

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button