[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

दारु के लिए रुपये न देने पर अपनी ही सास को उतार दिया मौत के घाट

बाराचवर(गाजीपुर)। शराब के लती युवक ने अपनी ही वृद्ध सास को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार की रात करीमुद्दीनपुर थाने के चकफातमा  उर्फ सालर खां गांव में हुई। घटना के करीब सात घंटे बाद ही पुलिस युवक संतोष गुप्त को गिरफ्तार कर ली। वह थाना नोनहरा के ग्राम परवा का रहने वाला है और शराब का लती है।

संतोष अपनी ससुराल पहुंचा था और नशे की पूर्ति के लिए सास शारदा देवी (65) पत्नी स्व.केशव गुप्त से रुपये मांगने लगा। मना करने पर वह झगड़े पर आमादा हो गया। तब ससुरालियों ने उसे बलपूर्वक रोका। उससे चिढ़ कर वह ईंट का प्रहार कर शारदा देवी को लहूलुहान कर दिया। उसके बाद वह मौके   से भाग गया। ससुराली शारदा देवी को सीएचसी बाराचवर ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एसओ करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव ने बताया कि हत्यारे दामाद को सर्विलांस के जरिये मिली लोकेशन के बाद मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पकड़ा गया। शारदा देवी की बेटी संगीता संग संतोष की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उसने अपना जुर्म कबूल लिया। वह निठल्ला है। दस दिन पहले अपनी पत्नी तथा बच्चों को चकफातमा पहुंचाया था और दोबारा लौट कर आया था। घटना के संबंध में संतोष के विरुद्ध उसकी पत्नी ने ही एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें…और पूर्व मंत्री थे बगलगीर

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button