महंगे शौक ने बना दिया बाइक चोर, अब गए जेल

गाजीपुर। ब्रांडेड कपड़े, ब्रांडेड जूते और महंगे फोन के साथ लग्जरियस लाइफ स्टाइल की पूर्ति के लिए वह बाइक चोर बन गए और अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। दुल्लहपुर पुलिस ने गुरुवार की रात सरसेना बॉडर पर उन दोनों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक तथा मय कारतूस तमंचा बरामद हुआ।
गिरफ्तार बाइक चोर आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें निलेश सिंह उर्फ भगेलू गोवर्धनपुर तथा राहुल बांसफोर रासेपुर गांव का है।
एसओ दुल्लहपुर संजय कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की इनकी अपनी अलग स्टाइल थी। वह बाजारों में भीड़भाड़ वाली जगह पहुंचते और मौका देख कर दुकानों के सामने खड़ी बाइक में डुप्लीकेट चाबी से उसे लेकर चलते बनते और बाद में बाइक को औने-पौने दाम में बेच कर अपने महंगे शौक की पूर्ति करते। इनका कार्यक्षेत्र गाजीपुर के अलावा आजमगढ़ तथा मऊ था।