भाजपा: विधायकों के भेदभाव से बूथ कमेटियां नाखुश!

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जोरशोर से जुटी भाजपा में नीचे सबकुछ ठिकठाक नहीं चल रहा है। इसका अंदाजा शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बूथ सत्यापन समीक्षा बैठक में भी लगा। बैठक में मौजूद मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों ने बूथ कमेटियों से खुद को मिली शिकायतें प्रमुखता से उठाई।
मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों ने बताया कि बूथ कमेटियों को लेकर विधायकों का रवैया भेदभाव वाला है। विकास कार्यों के प्रस्तावों के मामले में बूथ कमेटियों के बजाय तीनों विधायक अपने चहेतों के हितों का ख्याल रखती हैं जबकि पार्टी नेतृत्व संगठनात्मक कामकाज की अपेक्षा बूथ कमेटियों से करता है। बात यहां तक आई कि विधायकों के इस रवैये की वजह से कुल 2949 बूथों में कुछ सौ ही बूथों के प्रपत्र अब तक जिला कार्यालय को उपलब्ध हो पाए हैं।
हालांकि बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने इन शिकायतों को टालने की भरसक कोशिश करते हुए कहा कि यह बातें दूसरे मौकों पर दूसरे अंदाज में भी कही जा सकती हैं। फिर वह संदर्भ बदलते हुए कहे कि संख्या और संगठन शक्ति के बल पर भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा सम्मान, स्वाभिमान के साथ सेवा समर्पित राजनीति करते हुए आम जनता का विश्वास प्राप्त किया है।
बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष 34 संगठन मंडलों में 575 शक्ति केंद्रों के 2949 बूथों का सत्यापन करते हुए बताया कि अब तक प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर माना जा सकता है कि गाजीपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं का इस मामले में सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के कार्यकर्ता सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। बैठक में पांच सितंबर से प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्रवार शुरू हो रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र प्रभारी इंद्र कुमार, मुहम्मदाबाद प्रभारी जयसिंह पाल, सैदपुर सुनील जैन के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, श्याम राज तिवारी, अच्छेलाल गुप्त, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, सरोज मिश्रा, रूद्रा पांडेय, किरण सिंह, शीला सोनकर, नीतू जायसवाल, रंजू शर्मा, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष तथा प्रभारी उपस्थित थे।