ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
प्रभुनाथ चौहान तीन को आएंगे

गाजीपुर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान तीन सितंबर की शाम साढ़े चार बजे गाजीपुर आएंगे और पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में डीएम, एसपी, डीपीआरओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संग बैठक करेंगे। उसके बाद अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद डाक बंगले में रात्री प्रवास करेंगे। फिर चार सितंबर को भी उनका व्यस्त कार्यक्रम तय है।
यह भी पढ़ें—आईपीएस अपसर संतोष सिंह को एक और अवार्ड
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]