आदर्श इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता 19 को

गाजीपुर। प्रमुख साहित्यक संस्था साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में 19 दिसंबर को नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित है।
प्रतियोगिता चार वर्गों में होगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह ,मध्यम वर्ग कक्षा सात से नौ, ज्येष्ठ वर्ग कक्षा दस से बारह एवं वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व इससे ऊपर के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। हर वर्ग के लिए अलग-अलग विषय तय है। कनिष्ठ वर्ग के लिए ‘आओ स्कूल चलें', मध्यम वर्ग ‘पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां', ज्येष्ठ वर्ग ‘अनेकता में एकता-भारत की विशेषता' एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' विषय निर्धारित है।
प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को संस्था के 37वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2022) में स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने दी है।