[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

जिला पंचायतः चेयरमैन पद की सपना सिंह ने ली शपथ

गाजीपुर। जिला पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन सपना सिंह ने सोमवार को विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। डीएम एमपी सिंह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। उसके बाद चेयरमैन की हैसियत से सपना सिंह ने उपस्थित अन्य सभी 66 नवनिर्वाचित सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह दस बजे के बाद से ही जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित सदस्यों का पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। दोपहर करीब 12 बजे समारोह शुरू हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त थे। समारोह में चेयरमैन सपना सिंह के स्वजनों में पति पंकज सिंह चंचल, जेठ डॉ.मुकेश सिंह, ससुर शिवशंकर सिंह,  नन्दोई और उनके चुनाव अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता रहे भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित नगरपालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णबिहारी राय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ नेता विजेंद्र राय, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, शैलेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, मोहित श्रीवास्तव, बॉबी सिंह, प्रदीप पाठक आदि के अलावा सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी रमेश कुमार ने किया।

…और चेयरमैन बोलीं

जिला पंचायत चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सपना सिंह ने अपने पहले संबोधन में विकास के मुद्दे पर फोकस किया। बोलीं-जिले का सर्वांगीण विकास हो। सबको अच्छे दिन का एहसास हो। यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में विकास को लेकर लोगों ने भरोसा कर मुझे चेयरमैन की हैसियत सौंपी है। उस भरोसे को पूरी ईमानदारी से पूरा करने का मैं प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि जिस नई सोच के साथ नई जिला पंचायत गठित हुई है, उसी नई सोच के साथ जिले को नए रूप में संवारने की वह कोशिश करेंगी। चेयरमैन ने जिला पंचायत सदस्यों को यह भी संदेश दिया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। चेयरमैन चुनाव में खुद को समर्थन देने वाले सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए श्रीमति सिंह ने कहा कि उनके मान-सम्मान में वह कोई कमी नहीं आने देंगी।

सपना के नाम कई कीर्तिमान

सपना सिंह गाजीपुर जिला पंचायत की चेयरमैन बनने वाली छठवीं महिला हैं। साथ ही उन्होंने कई कीर्तिमान भी अपने नाम करा लिया है। जिले की इस प्रथम कुर्सी पर बैठने वाली सामान्य जाति की यह पहली महिला हैं। अब तक चेयरमैन रहीं महिलाओं में यह सबसे कम उम्र 33 वर्ष की हैं और सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी (एमए) हैं। जिला पंचायत चेयरमैन पद पर भाजपा को पहली दफा काबिज कराने का श्रेय भी सपना सिंह को ही जाता है। यही नहीं बल्कि अपने परिवार में भी इतने बड़े ओहदे तक पहुंचने वाली पहली सदस्य भी सपना सिंह ही हैं।

यह भी पढ़ें–विधायक पर उठी अंगुली

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button