ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

डीजीपी का टास्क, एसपी का रिजल्ट

गाजीपुर। शासन सहित डीजीपी से मिले टास्क में शत-प्रतिशत रिजल्ट देने की कोशिश में जुटे गाजीपुर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने रविवार को रिकॉर्ड ही बना दिया।

अमृत महोत्सव के स्वच्छता अभियान के तहत डीजीपी ने प्रदेश के हर जिले के पुलिस कप्तान को टास्क दिया था। टास्क यह था कि पुलिस लाइन से कम से कम दस किलो और थाना कैंपस से पांच किलो प्लास्टिक कचरा निकाला जाए लेकिन गाजीपुर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने खुद अपनी अगुवाई में पुलिस लाइन में प्लास्टिक कचरे की सफाई शुरू की। यह काम सुबह आठ से दस बजे तक चला इसमें महिला प्रशिक्षु सिपाहियों तक ने हिस्सा लिया और रिजल्ट यह रहा कि पांच कुंतल से भी अधिक प्लास्टिक कचरा निकाला गया। पुलिस लाइन की नालियों सहित आवासीय हिस्से में भी सघन सफाई अभियान चला। पुलिस कप्तान हाथ बंटा कर विभागीय कर्मियों का आखिर तक हौसला बढ़ाते रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा होगा जब इसमें भारत के हर नागरिक का सहयोग मिलेगा। स्वच्छता अभियान में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का हौसला अफजाई करते हुए कप्तान ने कहा कि अंत में बेटियां ही काम आती हैं। उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी का आग्रह किया। अभियान में नेहरू युवा केंद्र के कपिलदेव राम तथा सुभाषचंद्र प्रसाद के अलावा एडीआईओ राकेश कुमार, आरआई राजाराम यादव, एसआई आनंद कुमार सिंह, प्रियवंदा सिंह, कोमल सिंह, आराधना तिवारी, खुशबू वर्मा, शिवम, अभिमन्यु, चंदन आदि भी शामिल थे।

उधर सभी थाना मुख्यालयों के परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरे साफ किए गए।

यह भी पढ़ें—ओह! भाई को बचाने में खुद…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker