[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

गाजीपुर। शादियाबाद थाने के इंद्रपुर छीड़ी गांव के सिवान में मंगलवार की सुबह युवक अरविंद पाल (21) का शव जंगली पेड़ से लटकता मिला। परिस्थिजन्य साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। युवक के स्वजन भी इसे हत्या का मामला मान रहे हैं और इस सिलसिले में थाने में तहरीर देकर पड़ोस की एक महिला पर शक जताए हैं।

युवक अरविंद अपने घर से सोमवार की रात लापता हुआ था और सुबह स्वजनों को उसके शव की सूचना मिली। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके थे और गले में किसी लड़की के दुपट्टे का फंदा था जबकि उसका खुद का गमछा उसी पेड़ की एक डाल पर पड़ा था। गले में फंदे का निशान और जीभ, आंखों से भी ऐसा नहीं लग रहा था कि उसने खुद फांसी लगाई हो। दुपट्टा भी युवक के स्वजन पहचान नहीं पाए। उनका कहना था कि पड़ोस की महिला के यहां संदिग्ध युवकों का प्रायः आना जाना था और वह उन्हीं के बल पर कई बार अरविंद को जान से मारने की धमकी दे चुकी थी। हालांकि उस दौरान वह महिला अपने घर में ही मौजूद थी।

ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर शव को कब्जे में लेने से पुलिस को रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनियां विजय बहादुर यादव तथा सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए। परिस्थिति जन्य साक्ष्यों की चर्चा पर सीओ भुड़कुड़ा ने कहा कि पीएम रिपोर्ट मिलने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। युवक अरविंद पाल फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसके पिता विनोद पाल भेड़ पालक हैं।

…और डाक अधीक्षक कार्यालय में चौकीदार का शव

गाजीपुर। शहर के पीरनगर स्थित डाक अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार की सुबह संदिग्धावस्था में चौकीदार अर्जुन राम (56) का शव मिला। वह मुहम्मदाबाद कोतवाली के इंदलपुर का रहने वाला था। डाक कर्मियों के अनुसार अर्जुन राम सोमवार की रात भी समय से ड्यूटी पर आ गया था। सुबह सफाई कर्मी को कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने और दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों को दी। किसी तरह दरवाया खोला गया। अंदर चौकीदार का शव फर्श पर पड़ा था। कुछ ही देर में सीओ सिटी ओजस्वी चावला, शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। पत्नी प्रभा देवी भी वहां पहुंच गई। अर्जुन के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। सीओ सिटी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही  मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें–भाजपाः मुहम्मदाबाद से यह भी दावेदार

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button