कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य

कोरोनाः दूसरी जांच में भी पॉजिटिव मिला यूएस से लौटा कुनबा

गाजीपुर। अमेरिका से लौटा कुनबा कोरोना की दूसरी जांच में भी पॉजिटिव मिला है।  अलर्ट स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए कुनबे का सैंपल भी बीएचयू भेजा है।

मूलतः शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी के रहने वाला वह कुनबा अमेरिका से भारत में आने के बाद रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक समारोह में भाग लेने के लिए कुछ दिन हैदराबाद में रुका था। उसके बाद गाजीपुर लौटा। कोरोना का शक होने पर कुनबे ने खुद एक निजी लैब में अपनी जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। कुनबे को होम क्वारंटाइन कर उनके संपर्क में आए अन्य 19 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया।

एसीएमओ उमेश कुमार के मुताबिक इस जांच में भी एनआरआई कुनबे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। एसीएमओ ने बताया कि एहतियातन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच के लिए उस कुनबे का सैंपल बीएचयू भेजा गया है। दरअसल नए वैरिएंट की जांच जीनोम सिक्वेंसिग किट से होनी है। संक्रमित एनआरआई कुनबे में दंपति और उनकी दो पुत्रियां हैं।

इसी बीच स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डालने वाली एक और सूचना मिली है। जखनियां क्षेत्र स्थित एक गांव की महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि वह महिला अपनी किसी अन्य बीमारी के इलाज के सिलसिले में बीएचयू गई थी। जहां एहतियातन हुई आटीपीसीआर जांच में वह पॉजिटिव निकली। उसके बाद विभागीय टीम भेजकर परिवार सहित उस महिला के संपर्क में आए कुल 26 लोगों को चिह्नित कर आरटीपीसीआर की जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं। उन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें—पीजी कॉलेजः छात्र जरूर पढ़ें यह खबर

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker