ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए अब आवेदन दस जनवरी तक

गाजीपुर। वर्तमान सत्र की दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर दस जनवरी तक कर दी गई है। पीजी कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.राधवेंद्र पांडेय ने शासनादेश के हवाले से यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी हार्ड कॉपी एवं संलग्न अभिलेखों का सत्यापन तथा अग्रसारण का काम कॉलेज 24 जनवरी तक करेगा। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन से वंचित छात्र अति शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी समय सीमा के भीतर कॉलेज के छात्रवृत्ति काउंटर पर जमा कर दें। ऐसा न करने पर छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होने के लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे। डॉ. पांडेय ने छात्र हित में छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के शासन के निर्णय को सराहा।