ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस 20 को आएंगे

गाजीपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर 20 फरवरी को गाजीपुर आएंगे। उनके साथ न्यायमूर्ति (प्रशासनिक) ओमप्रकाश, सिद्धार्थ वर्मा तथा विवेक वर्मा के अलावा रजिस्ट्रार जरनल अजय कुमार श्रीवास्तव भी आएंगे।

सिविल बार के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि न्यायमूर्तिगण सिविल बार भवन में सुबह 11 बजे वरिष्ठ सदस्य स्व. मुंशी चंद्रिका प्रसाद, राजेश्वर सिंह, श्रीकांत वर्मा तथा पीयूष कांत वर्मा के चित्र का लोकार्पण करेंगे।

उसके पूर्व दस बजे मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर पीजी कॉलेज की शिववाटिका में पौध रोपण करेंगे। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समर बहादुर सिंह ने दी। न्यायमूर्ती सिद्धार्थ वर्मा का प्रोटोकॉल प्रशासन को मिल गया है। उसके मुताबिक वह 19 फरवरी की दोपहर एक बजे ही गाजीपुर पहुंच जाएंगे और पीडब्ल्यूडी बंगला में रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें—पंचायत चुनावः सामने आईं दो क्षत्राणियां

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button