ब्रेकिंग न्यूजशिक्षासख्शियत

मेधावी अखिलेश का धमाल, पीसीएस परीक्षा में मिला 19वां स्थान

देवकली (गाजीपुर)। शिवदासीचक-बासूचक के होनहार अखिलेश सिंह यादव ने पीसीएस-2019 की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की है। अखिलेश के पिता रामनगीना सिंह सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं।

अखिलेश की स्कूलिंग आजमगढ़ में हुई। उसके बाद वह जीएलए मथुरा से बीटेक की डिग्री लेने के बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। पीसीएस की परीक्षा में इनकी यह सफलता पहले प्रयास का परीणाम है।

अखिलेश के बड़े भाई आनंद प्रकाश यादव प्रेमा डिग्री कॉलेज बासूचक के मैनेजर हैं जबकि उनके छोटे भाई अभिषेक यादव भी दिल्ली में रह कर प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी कर रहे हैं। अखिलेश की मां प्रेमा यादव गृहणी हैं। अखिलेश अपनी इस उपलब्धि का श्रेय मां-पिता और बड़े भाई को देते हैं। उनके स्वजनों के अनुसार अखिलेश बचपन से ही मेधावी रहे हैं।

यह भी पढ़ें—हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का गाजीपुर दौरा क्यों

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button