अपराधब्रेकिंग न्यूज

ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार दो बहनों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने चार घंटे तक किया रास्ता जाम

सादात (गाजीपुर)। प्यारेपुर साधु कुटी के पास बुधवार की शाम करीब तीन बजे ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक रास्ता जाम रखा। दोनों बहनें हेमा (17) और दीक्षा (16) उसी क्षेत्र के बड़ागांव के चेफवां मौजा निवासी शंकर यादव की बेटी थीं और अपने स्कूल मिर्जापुर स्थित पलटन बालगोपाल इंटर कालेज से एक ही साइकिल पर घर लौट रही थीं।

चश्मदीदों के मुताबिक साधु कुटी के पास मखदुमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर के चालक का अचानक नियंत्रण चूक गया और दोनों बहनों को धक्का मारते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। उसके बाद चालक फरार हो गया जबकि हेमा की मौके पर ही मौत हो गई। छोटी बहन दीक्षा को चिंताजनक दशा में वाराणसी भेजा गया मगर उसका भी दम टूट गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सैदपुर- बहरियाबाद मार्ग पर नेहा के शव के साथ रास्ता जाम कर दिया। एसडीएम विक्रम सिंह तथा सीओ राजीव द्विवेदी के अलावा एसओ सादात दिव्यप्रकाश सिंह, एसओ बहरियाबाद रामनेवास ने किसी तरह समझा बुझा कर शाम सात बजे रास्ता जाम खत्म कराया।

यह भी पढ़ें–पंचायत चुनावः सामने आईं दो क्षत्राणियां

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker